पहले दिन प्रदर्शों के साथ प्रतिभागियों का पंजीयन

राजकीय इंटर कालेज में सोमवार को 46 वीं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 201

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:48 PM (IST)
पहले दिन प्रदर्शों के साथ  प्रतिभागियों का पंजीयन
पहले दिन प्रदर्शों के साथ प्रतिभागियों का पंजीयन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राजकीय इंटर कालेज में सोमवार को 46 वीं जवाहर लाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2018 के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जीवन की चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान विषय पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

इसके साथ ही छह उप विषयों पर निर्धारित प्रदर्शों के साथ एक दर्जन से अधिक विद्यालयों व डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने पहले दिन पंजीकरण कराया। इसमें कृषि एवं जैविक खेती, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संसाधन प्रबंधन, परिवहन एवं संचार तथा गणितीय प्रतिरूपण विषय पर आधारित प्रदर्श लगाए गए। अनेक अध्यापकों ने भी लघु शोध पत्र के लिए पंजीकरण कराया। इसके साथ ही विज्ञान ड्रामा के लिए भी कई विद्यालयों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम संयोजक जय¨सह ने बताया कि 20 नवंबर को सभी प्रतिभागियों के स्टालों का निरीक्षण होगा और उसी दिन विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी