कर्णावती नदी में स्नान करते समय दो सगी बहनें डूबी, दो बचीं

विध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित कर्णावती नदी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:00 PM (IST)
कर्णावती नदी में स्नान करते समय दो सगी बहनें डूबी, दो बचीं
कर्णावती नदी में स्नान करते समय दो सगी बहनें डूबी, दो बचीं

जागरण संवाददाता, गैपुरा ( मीरजापुर) : विध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित कर्णावती नदी में नहाते समय रविवार को दो सगी बहनें गहरे पानी में जाने से डूब गईं। जबकि एक सगी बहन समेत दो बालिका को बचा लिया गया। दोनों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सभी बालिकाएं अपने चाचा के साथ गंगा दशहरा पर कर्णावती नदी में नहाने आई थीं। सीओ नगर प्रभात राय व थाना विध्याचल निरीक्षक शेषधर पांडेय ने गोताखोरों से नदी में डूबीं बालिकाओं की खोजबीन शुरू कराई, जो जारी है।

अकोढ़ी गांव निवासी अजय शंकर की एक पुत्री सत्या (7) व उनके भाई अभय शंकर की तीन पुत्रियां मन्नू (7), रूही (5), खुशी (10) अपने चाचा रोशन शुक्ला के साथ गंगा दशहरा के अवसर पर कर्णावती नदी में अकोढ़ी घाट पर नहाने आई थी। रोशन समेत अन्य लोग घाट किनारे नहा रहे थे। इसी बीच खुशी, सत्या, मन्नू व रूही गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगीं। बालिकाओं को डूबते देख घाट पर मौजूद लोग शोर मचाने लगे। शोरगुल सुन रोशन शुक्ला समेत अन्य लोग उनको बचाने पहुंच गए। खुशी और सत्या को बचाकर बाहर ले आए। दोबारा मन्नू व रूही को बचाने जा रहे थे कि दो बहनें डूब गईं। उन्होंने कहा कि उनके पलक झपकते ही दोनों मासूम डूब गईं।

तीन संतानों में एक बेटी बची

अकोढी निवासी अभय शंकर शुक्ला को तीन बेटियां ही थीं। कोई बेटा नहीं है। इसमें सबसे बड़ी खुशी (10) व दूसरी मन्नू (8) तथा तीसरी बेटी रूही (6) थी। जिनको पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाने का सोच रहे थे। मन्नू और रूही नदी में डूब गई। जबकि खुशी को बचा लिया गया। पिता अभय शंकर शुक्ला दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं और वहीं हैं। माता रत्नप्रभा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी