तीसरी लहर से बचाव में जुटी आरबीएसके टीम

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विद्यालय खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 04:43 PM (IST)
तीसरी लहर से बचाव में जुटी आरबीएसके टीम
तीसरी लहर से बचाव में जुटी आरबीएसके टीम

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विद्यालय खुलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व जांच परख करने के लिए आरबीएसके की टीम लगा कर ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

इसके तहत प्राथमिक विद्यालय नेवढि़या, मझारी, हिरदहवा, पुरवा अमोई, पथरौर के बच्चों की जांच डा. उषा द्वारा किया गया। वही आप्टो मेट्री मदन कुमार द्वारा विद्यालयीय बच्चों के आंख, त्वचा, ज्वर, सर्दी, स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए हाथ धोने का टिप्स, गरम पानी पीने के लिए सलाह दी जा रही है। साथ ही अस्वस्थ बच्चों की सूचीबद्ध किया जा रहा है। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा के प्रभारी डा. वाजिद जमील ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर से पूर्व स्वास्थ्य विभाग अभियान चला कर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण के लिए सूची ब्लाक को भेजी जा रही है। अस्वस्थ बच्चों का इलाज भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी