आठ सौ मीटर दौड़ में रंगलाल व चार सौ मीटर में गरिमा ने मारी बाजी

युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बापू उपरौध इंटर कालेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स कबड्डी व वालीबाल और कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:12 PM (IST)
आठ सौ मीटर दौड़ में रंगलाल व चार सौ मीटर में गरिमा ने मारी बाजी
आठ सौ मीटर दौड़ में रंगलाल व चार सौ मीटर में गरिमा ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बापू उपरौध इंटर कालेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी व वालीबाल और कुश्ती प्रतियोगिता कराई गई। ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बापू उपरौध इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद काशिफ द्वारा किया गया। विजेताओं को प्रशस्तिपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया।

बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार पाल और हसुरूउद्दीन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में असरूद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, बलराम वहीं 800 मीटर दौड़ में रंगलाल, बलराम यादव व दीपक यादव क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में प्रदीप पांडेय, असरूद्दीन, विकास पांडेय, गोला फेंक में सौरभ सिंह, ओंकार मित्र, संदीप कुमार यादव क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। डिसकस फेंक में विजय शंकर, संदीप कुमार यादव व ओमकार मिश्रा पहले, दूसरे व तीसरे रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में जन्नत, गरिमा, अर्पिता, 400 मीटर दौड़ में गरिमा, खुशी, लक्ष्मीना प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। लंबी कूद में जन्नत, आंचल व साधना बिद, गोला फेंक में खुशी, नेहा पटेल और साधना पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही।

इसी प्रकार कबड्डी बालिका वर्ग में राजापुर टीम प्रथम और कटाई टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला युवा क्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, सेवानिवृत्त खेलकूद शिक्षक बच्चू प्रसाद पाल, पूर्व जिपसं राजेंद्र प्रसाद यादव, लालमनी पांडेय, दयाशंकर उपाध्याय, आशुतोष त्रिपाठी, सुबाष पांडेय, शारदा प्रसाद यादव, आशुतोष पांडेय निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी