भाव से जपें राम का नाम, बनेगें सारे बिगड़े कमा

भक्ति कुंज सेवा समिति के तत्वावधान में मड़िहान रोडवेज स्थित परिसर में प्रथम दिन संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया।कथा वाचक जगदीशानंद महराज ने तुलसीदास के जीवन चरित्र का वर्णन बताया कि ईश्वर के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए इसमें कोई आडम्बर नहीं होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:42 PM (IST)
भाव से जपें राम का नाम, बनेगें सारे बिगड़े कमा
भाव से जपें राम का नाम, बनेगें सारे बिगड़े कमा

जासं, मड़िहान (मीरजापुर) : भक्ति कुंज सेवा समिति के तत्वावधान में मड़िहान रोडवेज स्थित परिसर में प्रथम दिन संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक जगदीशानंद महराज ने तुलसीदास के जीवन चरित्र का वर्णन बताया कि ईश्वर के प्रति समर्पण का भाव होना चाहिए इसमें कोई आडंबर नहीं होनी चाहिए। रामचरित मानस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सातों कांडों का वर्णन करते हुए कहा कि रामायण की एक एक चौपाई मनुष्य के जीवन को धन्य बना देती है। कोई मनुष्य राम का श्रद्धा भक्ति भाव से नाम नहीं लिया तो उसका जीवन अधूरा है। राम का छोटा सा नाम लेने से ही मनुष्य के बिगड़े सभी काज भी बन जाते है। साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। संगीत को झंकार देने वाले तबला वादक मोनू नायक, अनिल भरद्वाज, पैड पर संजय, आचार्य जयशंकर पांडेय, आयोजक प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, गुलाब सिंह पटेल, मोहन लाल तिवारी, रामप्रसाद, वीनू चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद मोदनवाल, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी