भरत मिलाप में राम मंदिर व अनुच्छेद 370 आकर्षण का केंद्र

श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि डंकीनगंज चौबे टोला से भरत मिलाप निकला। पंचमी के भरत मिलाप को देखने के लिए दूर-दूर से लोग उमड़े। इस दौरान डंकीनगंज चौबे टोला में बिजली के झालरों से मनोहारी व आकर्षक सजावट की गई थी। भरत मिलाप में सजाए गए झांकियों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान राम मंदिर धारा 370 तथा पुलवामा हमला की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:48 PM (IST)
भरत मिलाप में राम मंदिर व  अनुच्छेद 370 आकर्षण का केंद्र
भरत मिलाप में राम मंदिर व अनुच्छेद 370 आकर्षण का केंद्र

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि डंकीनगंज चौबे टोला से भरत मिलाप निकला। पंचमी के भरत मिलाप को देखने के लिए दूर-दूर से लोग उमड़े। इस दौरान डंकीनगंज चौबे टोला में बिजली के झालरों से मनोहारी व आकर्षक सजावट की गई थी। भरत मिलाप में सजाए गए झांकियों को देख लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। इस दौरान राम मंदिर, धारा 370 तथा पुलवामा हमला की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

अध्यक्ष भोलानाथ पांडेय के निर्देशन में भरत मिलाप के दौरान शंकर तांडव, मशान होली, महिषासुर वध, धारा 370, पुलवामा हमला, कालीजी द्वारा महिषासुर का नरसंहार, राधा-कृष्ण, कवध उद्धार, साई बाबा, भोले नाथ तांडव, मां दुर्गा, गणेशजी, काल भैरव, कीनाराम, श्री राम दरबार, कालीजी आदि सहित 23 मनोहारी झांकी सजाई गई थी। इस दौरान मंत्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुमार, विनोद कुमार केशरवानी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उमर, दीपचंद्र यादव, अभय शंकर आदि सेवा में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी