एक फीट तक लगा बारिश का पानी, तालाब में तब्दील

कछवां (मीरजापुर) आदर्श नगर पंचायत के मुख्य बाजार में बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह बारिश के पानी ने मानों सच्चाई सामने ला दिया हो।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 11:00 PM (IST)
एक फीट तक लगा बारिश का पानी, तालाब में तब्दील
एक फीट तक लगा बारिश का पानी, तालाब में तब्दील

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : आदर्श नगर पंचायत के मुख्य बाजार में बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह बारिश के पानी ने मानों सच्चाई सामने ला दिया हो। पुलिस बूथ चौराहा से आगे बढ़ते ही केवटान वार्ड सब्जी मार्केट से लेकर मंगरवारी और शंकरपुर वार्ड के बैंक तिराहे तक पूरा तालाब में तब्दील हो गया है। वही पक्की नाली और उस पर आरसीसी ढक्कन की ढलाई कर बंद कर दिया गया है। ढक्कन लगते ही नाली की ऊंचाई सड़क से ऊपर हो गई। इसके वजह से हल्की भी बरसात हुई नहीं की सारा पानी सड़कों पर एक फीट ऊपर तक बहने लगता है। वही बरसात के साथ घरों से निकलने वाला पानी सब नाली में मिल जाता है। इसके चलते नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगे है। तीनों वार्ड के सड़क के पटरियों के बाद नाली उसके बाद व्यापारियों की दुकानों में ग्राहकों का आवागमन उसी गली से होता है। क्षेत्र के अजय कुमार उमर, लवकुश रस्तोगी, इरफान, अरविद जैन आदि लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या निदान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी