पीएचसी में घुसा बारिश का पानी, गिरी चहारदीवारी

जागरण संवाददाता भावां (मीरजापुर) जल निकासी न होने से बारिश का पानी पूरे भावां डढि़या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 03:41 PM (IST)
पीएचसी में घुसा बारिश का पानी, गिरी चहारदीवारी
पीएचसी में घुसा बारिश का पानी, गिरी चहारदीवारी

जागरण संवाददाता, भावां (मीरजापुर) : जल निकासी न होने से बारिश का पानी पूरे भावां डढि़या ग्राम सभा के रिहायशी इलाकों में एकत्रित हो गया है। वही पीएचसी की चहारदीवारी तोड़ते हुए पानी अस्पताल परिसर में घुस गया है। इससे प्रसूताओं को काफी दिक्कतें आ रही है।

यही नहीं नालियों के जाम हो जाने से बरसात का पानी बीच भावां ग्राम में डंप पड़ा है। इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्र के महेश कुमार विश्वकर्मा ने एसडीएम को प्रार्थना पत्रक सौंपकर समस्या समाधान कराने की मांग की है। एएनएम हीरावती देवी ने बताया कि पानी भर जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि नालियों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बन रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी