मंडल को माल लदान से मिला 45.83 करोड़ का राजस्व

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल माल लदान और परिचालन में सुधार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:09 PM (IST)
मंडल को माल लदान से मिला 45.83 करोड़ का राजस्व
मंडल को माल लदान से मिला 45.83 करोड़ का राजस्व

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल माल लदान और परिचालन में सुधार के लिए समग्र रूप से निरंतर प्रयासरत है। माल लदान में वृद्धि के लिए मीरजापुर व चुनार समेत 10 गुड्स शेड में सुधार किए जा रहे हैं।

इसमें अलीगढ़, चुनार, इटावा, फिरोजाबाद, कानपुर गुड्स शेड, मैनपुरी, मीरजापुर, नैनी/ प्रयागराज छिवकी, पनकी धाम एवं शिकोहाबाद में सुधार, अतिरिक्त और नए यातायात के लिए पनकी धाम तथा हाथरस फोर्ट/ एटा स्टेशनों पर स्टेशन टू स्टेशन (एसटीएस) माल-भाड़ा छूट प्रस्तावों को लागू करना।

जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पनकी-धाम, इरादतगंज, नैनी, मीरजापुर और एटा से खाद्यान्न तथा आइसीडी दादरी से ट्रैक्टर लोडिग जैसे नए यातायात प्राप्त करना इत्यादि शामिल हैं। इन समग्र प्रयासों के माध्यम से प्रयागराज मंडल ने फरवरी 2021 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 29.49 फीसद अधिक लदान करते हुए 4.880 लाख टन का लदान किया है। प्रयागराज मंडल की ओर से पिछले वित्तीय वर्ष में माल लदान से अर्जित राजस्व 37.82 करोड़ की तुलना में 21.20 फीसद अधिक राजस्व अर्जित करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष में 45.83 करोड़ अर्जित किया हैं।

chat bot
आपका साथी