रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर यात्रियों से जल्द होगा गुलजार

मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित तीनों अनारक्षित टिकट काउंटर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:53 PM (IST)
रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर यात्रियों से जल्द होगा गुलजार
रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर यात्रियों से जल्द होगा गुलजार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित तीनों अनारक्षित टिकट काउंटर जल्द ही यात्रियों से गुलजार होगा। स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ेगी और वेंडरों की ओर से चाय-चाय की आवाज की गूंज भी तेज होगी। कुलियों की भी आमदनी बढ़ेगी। कोविड-19 के बाद से अब तक काउंटर बंद चल रहा है और अनारक्षित टिकट न मिलने के कारण आम यात्री परेशान हैं। हालांकि होली पर यात्रियों को अनारक्षित यात्रा करने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से सौगात के रूप में मिल सकती है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने अन्य स्टेशनों से अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन इस रूट पर नहीं चल रही है।

अनारक्षित काउंटर बंद होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहता है, हालांकि ट्रेन आने पर ही यात्री नजर आते हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 22 मार्च से रेलवे ने पूरी तरह से मालगाड़ी को छोड़कर सभी यात्री ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। इसके चलते लोगों की यात्रा ठप हो गई और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जून माह में ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, लेकिन आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति थी। साथ ही अनारक्षित टिकट न मिलने के कारण आम यात्रियों के साथ रोजी-रोजगार तथा सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल-कालेज, निजी व सरकारी कार्यालय भी नियमित खुलने लगे हैं। इसी को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने अनारक्षित विशेष ट्रेनों के संचालन के लिए कवायद शुरू कर दी है। अनारक्षित यात्रा के लिए ट्रेन चलने लगेगी तो लोगों काफी हद तक यात्रा करने में सहूलियत होगी। 22 मई 2020 को खुला

था आरक्षण काउंटर

रेलवे आरक्षित टिकट काउंटर 22 मई 2020 से चालू कर दिया गया था, लेकिन अनारक्षित काउंटर नहीं खुले। हालांकि अब तक मीरजापुर में 32 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव भी होता है, लेकिन इनमें अनारक्षित यात्रा की अनुमति नहीं है। प्रयागराज-कानपुर के बीच

ट्रेनों का संचालन शुरू

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कानुपर-प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल-चित्रकुट, खजुराहो-ललितपुर, मथुरा-अलवर तथा आगरा कैंट-मैनपुरी के लिए अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस का संचालन 26 फरवरी से शुरू कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि होली पर्व पर मीरजापुर रूट पर भी कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। वर्जन

अनारक्षित विशेष ट्रेनों को चलाने की संभावना है। हालांकि मीरजापुर को छोड़कर अन्य पांच स्टेशनों से पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन आज से शुरू हो गया है।

- अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ, प्रयागराज।

chat bot
आपका साथी