रेलवे अंडर पास में भरा पानी, आवागमन में परेशानी

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) राजगढ़-मधुपुर मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास में बिना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 05:25 PM (IST)
रेलवे अंडर पास में भरा पानी, आवागमन में परेशानी
रेलवे अंडर पास में भरा पानी, आवागमन में परेशानी

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : राजगढ़-मधुपुर मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास में बिना बरसात के ही पानी भरने से प्रतिदिन आने जाने वाले हजारों राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रहा है। हालांकि अंडर पास में जमा पानी निकालने के लिए रेलवे द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पंप लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी समस्या जस का तस है।

घाघर नहर का पानी खेतों में आ जाने से अंडर पास में पानी का सीपेज होने लगा। इससे रेलवे अंडर पास में लगभग तीन फीट पानी भर गया है। इस कारण आवागमन करने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे द्वारा जून और जुलाई में पिलरों के बीच में हुए होल को सीमेंट द्वारा भरकर बंद कराया गया था, लेकिन कोई काम नहीं आया। आरोप है कि घटिया किस्म के सीमेंट का प्रयोग करने के कारण फिर होल हो गया। क्षेत्र के संदीप सिंह, अमित कुमार, नवीन, मनोज कुमार, बाबू नंदन आदि ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन व जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश जताया। कहा कि चार जगह अंडरपास रेलवे द्वारा बनाया गया है, लेकिन सभी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। वही विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे लोग 12 किलोमीटर से ज्यादा का दूरी तय कर अपने गंतव्य को जाने को विवश हैं। अत्यधिक परेशानी छात्र-छात्राओं के अलावा छोटे-छोटे बच्चे को स्कूल जाने में हो रही है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो सड़क जाम करने को विवश होंगे।

chat bot
आपका साथी