रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता मीरजापुर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में दोस्ती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 14 Nov 2020 12:12 AM (IST)
रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में दोस्ती सप्ताह के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों संग बालिकाओं को सुरक्षा व सहायता के प्रति जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों संग आरपीएफ के जवानों को चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा सुरक्षा बंधन बांधकर संकल्प अभियान बैनर पर हस्ताक्षर कराया गया।

समन्वयक मोनिका श्रीवास्तव ने गौरव श्रीवास्तव, नितिन भार्गव, अंकिता मिश्रा, चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, दारा सिंह, अनिल कुमार की टीम के साथ रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म पर भ्रमण कर ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों के साथ आए उनके बच्चों व बालिकाओं को बताया कि आप अकेले कहीं जा रहे हैं और आपके साथ अभद्रता व छेड़खानी तथा शारीरिक उत्पीड़न किसी व्यक्ति द्वारा किया जाता है तो आप भयभीत न हों। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तत्काल दें। सूचना मिलते ही आपको पुलिस के साथ टीम सुरक्षा के लिए पहुंचेगी। साथ ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में दी गई जानकारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के जिगना में मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। ग्राम भदेवरा में प्रभारी निरीक्षक जिगना प्रणय प्रसून श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। बताया कि एंटी रोमियो टीम लगातार स्कूलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिग की जा रही है। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एंबुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी