गोवा जाने के लिए रेल यात्रियों को लेनी होगी 72 घंटे अंदर की निगेटिव रिपोर्ट

जागरण संवाददाता मीरजापुर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेल प्रशासन सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:27 PM (IST)
गोवा जाने के लिए रेल यात्रियों को लेनी होगी 72 घंटे अंदर की निगेटिव रिपोर्ट
गोवा जाने के लिए रेल यात्रियों को लेनी होगी 72 घंटे अंदर की निगेटिव रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रेल प्रशासन सख्त हो गया है। गोवा जाने वाले यात्रियों को अब 72 घंटे का कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा अन्यथा यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने समस्त स्टेशन अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि गोवा जाने वाले वे यात्री जो गोवा के वास्कोडिगामा, मडगांव आदि स्टेशनों की यात्रा को जा रहे हो। ऐसे यात्रियों को 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर से जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, तभी उन्हें यात्रा की अनुमति होगी। विशेष परिस्थितियों में यात्रा करने वालों को व्यवस्था से छूट प्रदान की गई है। जैसे गोवा का निवासी, किसी आवश्यक उत्पादन कार्य के लिए यात्रा करने वाले व मेडिकल आपात की स्थिति में यात्रा की अनुमति मिलेगी।

chat bot
आपका साथी