गेहूं का उठान न होने से खरीद प्रभावित

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के साधन सहकरी समिति भटवारी दिघिया पर बोरे तथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 05:55 PM (IST)
गेहूं का उठान न होने से खरीद प्रभावित
गेहूं का उठान न होने से खरीद प्रभावित

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के साधन सहकरी समिति भटवारी दिघिया पर बोरे तथा जगह के अभाव में खरीद प्रभावित है। केंद्र पर बोरा नहीं होने कारण बेचने के लिए आए किसानों के गेहूं का तौल नहीं कराया जा सका। केंद्र प्रभारी रमाकांत मौर्य ने बताया कि लगभग 72 किसानों से तीन हजार क्विटल गेहूं खरीद अब तक की जा चुकी है, लेकिन केंद्र पर बोरे तथा गेहूं का उठान न होने से खरीद प्रभावित हुई है। इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दे दी गई है, बोरा आने पर खरीद शुरू करा दी जाएगी। इसी प्रकार साधन सहकारी समिति सिकटा महुगढ पर किसानों की गेहूं की तौल केंद्र पर प्रभारी द्वारा कराई जा रही है। साधन सहकारी समिति बबुरा कला में भी गेहूं की खरीद शुरू है। आनलाइन टोकन जनरेट होने के बाद टोकन के माध्यम से गेहूं की तौल कराई जा रही है। साथ ही पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के खातों में भुगतान भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी