कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए आगे आए जन प्रतिनिधि

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोविड 19 से लड़ाई के लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:08 PM (IST)
कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए आगे आए जन प्रतिनिधि
कोरोना रोगियों के बेहतर इलाज के लिए आगे आए जन प्रतिनिधि

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड 19 से लड़ाई के लिए अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिला प्रशासन तथा ऊर्जा राज्यमंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने निधि से मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में धनराशि देने की घोषणा की है। सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को भेज पत्र में कहा कि वर्तमान में प्रचलित कोरोना महामारी के विकराल रूप लेने के चलते सांसद निधि से वेंटिलेटर अथवा आवश्यकतानुसार चिकित्सीय उपकरण की खरीद करें, जिससे मीरजापुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना रोगियों का उपचार कराते हुए जीवन की रक्षा की जा सके।

सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी एक राष्ट्रीय आपदा है। संसदीय क्षेत्र के लिए बीते 26 मार्च 2021 को प्राप्त वित्तीय वर्ष 2019-20 की सांसद निधि की अवशेष धनराशि में से एक करोड़ की धनराशि को तत्काल निर्गत कर लिया जाए। भविष्य में और भी धनराशि की जरूरत पड़ने पर जानकारी दें। वहीं ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है। इसमें कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के दूसरे चरण के संक्रमण से पूरा देश ग्रसित है। सरकार कोरोना संक्रमण के रोकथाम तथा उपचार के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है। कोरोना वायरस के मददेनजर जन सामान्य को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों की सुविधा को मजबूत बनाने के लिए एक करोड़ 11 लाख की धनराशि मुख्यमंत्री कोविड केयर फंड में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान किया है।

chat bot
आपका साथी