नगर पालिका के खिलाफ जनहित मोर्चा का आंदोलन

नगर पालिका परिषद में फैले भ्रष्टाचार समुचित सफाई-व्यवस्था नहीं होने लापरवाही की वजह से सड़कों की खुदाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जनहित मोर्चा के बैनर तले पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर मांगे पूरी करने का आग्रह किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 09:00 PM (IST)
नगर पालिका के खिलाफ 
जनहित मोर्चा का आंदोलन
नगर पालिका के खिलाफ जनहित मोर्चा का आंदोलन

जासं, मीरजापुर : नगर पालिका परिषद में फैले भ्रष्टाचार, समुचित सफाई-व्यवस्था नहीं होने, लापरवाही की वजह से सड़कों की खुदाई के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जनहित मोर्चा के बैनर तले पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर मांगे पूरी करने का आग्रह किया। मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्मी नारायण कुशवाहा ने बताया कि नगर पालिका की नालियां बजबजा रही हैं और कागज पर सफाई करके लाखों का वारा-न्यारा हो रहा है। जिले में बेसहारा पशुओं की वजह से लाखों किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है। नगर पालिका द्वारा मनमाने तरीके से हाउस टैक्स व पानी का टैक्स लिया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। साथ ही निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस पर भी अंकुश लगाने की मांग जिलाधिकारी से की गई। इस दौरान लाल बहादुर मौर्य, शमसुद्दीन मंसूरी, बब्बू वनवासी, शहजादे, शोभनाथ, दिनेश लाल, कुंदन लाल, पृथ्वी नाथ आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी