छात्रों को दें गुणवत्ता व रोजगारपरक शिक्षा : प्रमुख सचिव

एनआइसी से प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास आलोक कुमा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:26 PM (IST)
छात्रों को दें गुणवत्ता व रोजगारपरक शिक्षा : प्रमुख सचिव
छात्रों को दें गुणवत्ता व रोजगारपरक शिक्षा : प्रमुख सचिव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : एनआइसी से प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास आलोक कुमार तृतीय ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा की। कहा कि आइटीआइ कालेजों में प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा दें। स्ट्राइड योजना के तहत आइटीआइ को अपग्रेड किया जा रहा है।

इंडस्ट्री और आइटीआइ को जोड़ने की मुहिम आरंभ की जा रही है, जिससे आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होंने हिदायत दी कि प्रशिक्षणार्थियों को आन जॉब ट्रेनिग प्रदान किया जाए। आवश्यकतानुसार अप्रेंटिस भी कराया जाए। वीसी में आइटीआइ प्राचार्य मीरजापुर बीके प्रसाद, छानबे आलोक कुमार, उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी, सहायक जितेंद्र कुमार, उमाशंकर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी