परियोजना प्रबंधक सेतु का वेतन रोका, अधिशाषी अभियंतापर कार्रवाई

जागरण संवाददाता मीरजापुर आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:59 PM (IST)
परियोजना प्रबंधक सेतु का वेतन रोका, अधिशाषी अभियंतापर कार्रवाई
परियोजना प्रबंधक सेतु का वेतन रोका, अधिशाषी अभियंतापर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक बुधवार को आयुक्त सभागार में हुई। इसमें मंडल के तीनों सीडीओ द्वारा प्रभावी समीक्षा नहीं करने के कारण रैंकिग प्रभावित होने पर कड़ी नाराजगी जताई। आकड़ों का परीक्षण करने के पश्चात ही मंडल मुख्यालय प्रेषित करने का निर्देश दिया। परियोजना प्रबंधक सेतु को विकास कार्यो में प्रगति न कर पाने एवं बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने का आदेश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा में भदोही के घोसिया क्षेत्र में विद्युत पोल एवं तारों को सुव्यवस्थित करने के साथ सहायक अभियंता के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। टीकाकरण में लापरवाही बरतने एवं खराब प्रगति पर सीएमओ मीरजापुर डा. पीडी गुप्ता एवं भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

आयुक्त ने शारदीय नवरात्रि मेला के दृष्टिगत विध्याचल के आस पास की सड़क, शिवपुर से रामेश्वरम एवं रामगया घाट तक तथा रेलवे अंडर पास की सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा मेले के पहले ठीक कराने का निर्देश दिया। अधिशाषी अभियंता आवास विकास परिषद को 15 दिन के अंदर तीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निर्माण में अपेक्षित प्रगति रिपोर्ट न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ, पोषण एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन के ²ष्टिगत कहा कि जिदगी और स्वास्थ के साथ खिलवाड़ बर्दाशत नहीं किया जाएगा। तीनों सीएमओ 30 सितंबर तक का स्टे्टस एक अक्टूबर को प्रस्तुत करें। माह में एक बार बैठकर स्वास्थ्य संबंधी घटक पर आपस में 30 मिनट का रिव्यू करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने भदोही में पिछले दिनों एक प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने के बाद इस बैठक में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं एक हाईस्कूल विद्यालय को गोद लेने की आत्मिक इच्छा जताई। अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक के अविलंब भुगतान के साथ बीएसए भदोही से मिल रही शिकायत पर कार्रवाई का निर्देश दिया। त्योहारों पर खुराफात करने वालों पर करें कार्रवाई

आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने गृह विभाग की समीक्षा किया। कहा कि त्योहारों में कोई भी खुराफात करेगा तो उसको मर्यादित कर दिया जाएगा। महिलाओं, नाबालिग बच्चों, पिछड़े वर्गो के प्रति होने वाले अपराध को सर्वोच्च संवेदशीलता से लेते हुए प्रभावी कदम उठाने का को कहा। ग‌र्ल्स इंटर एवं डिग्री कालेज में अध्यापन शुरू होने के ²ष्टिगत पुलिस के एंटी रोमियो को सक्रिय करने का निर्देश दिया। विधानसभा चुनाव के ²ष्टिगत भू माफिया एवं गुंडों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ओवरलोड वाहनों पर करें कार्रवाई

कर करेत्तर एवं राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करते हुए अपेक्षित प्रगति पर बल दिया। सोनभद्र जिले से लगे अंन्तराज्यीय बार्डर एवं शास्त्री ब्रिज पर रात्रि 12 बजे सुबह 04 बजे के बीच ओवरलोडिग एवं अवैध गाड़ियों पर गंभीरता से लिया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी