जनपद में 4497 किसानों से 18,221 टन गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता मीरजापुर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद जनपद में किसानों से अनवरत गेह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:09 PM (IST)
जनपद में 4497 किसानों 
से 18,221 टन गेहूं खरीद
जनपद में 4497 किसानों से 18,221 टन गेहूं खरीद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद जनपद में किसानों से अनवरत गेहूं खरीद चल रही है। मीरजापुर में 4497 किसानों से अब तक 18,221 एमटी गेहूं की खरीद हो चुकी है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जनपद में अब तक 18,211 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जो गत वर्ष की तुलना में 3029 किसान अधिक लाभांवित हुए हैं।

जनपद में अभी 58 केंद्रों से गेहूं की खरीद की जा रही है। डीएम ने डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह सहित सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों का भुगतान ससमय किया जाए। हिदायत दी कि कम से कम 90 फीसद भुगतान प्रत्येक केंद्र पर सुनिश्चित किया जाए। बताया कि अभी तक मात्र 65 फीसद का भुगतान किया गया है, जिसे बढ़ाकर 90 फीसद करने का निर्देश दिया गया। किसी केंद्र पर बोरा की कमी न होने पाए जहां भी कमी हो प्रत्येक केंद्र पर कल तक बोरा उपलब्ध कराने का निर्देश डिप्टी आरएमओ को दिया। केंद्रों से उठान अभी तक मात्र 78 फीसद ही है, जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी केंद्रों पर किसानों के बैठने के लिए उपयुक्त स्थान, पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहे।

chat bot
आपका साथी