प्रधानाध्यापकों ने की वेतन भुगतान की मांग

पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापकों का वेतन निर्गत किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्रक सौपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:23 PM (IST)
प्रधानाध्यापकों ने की वेतन भुगतान की मांग
प्रधानाध्यापकों ने की वेतन भुगतान की मांग

जासं, मीरजापुर : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापकों का वेतन निर्गत किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्रक सौपा। शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेशचंद्र शुक्ल ने बताया कि नौ सितंबर 2015 को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के आदेश पर सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय की पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की गई थी। उस समय कंचन विश्वकर्मा ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद दाखिल कर दिया था। इसके कारण प्रधानाध्यापक पद का वेतन रोक दिया गया था। हाईकोर्ट में वाद विचाराधीन होने के कारण कंचन विश्वकर्मा ने अपना वाद उच्च न्यायालय से वापस ले लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापकों को वेतन एरियर सहित भुगतान किया जाए लेकिन आजतक भुगतान किया जा सका। जिला महामंत्री रमेश सिंह ने पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापकों का एरियर समेत वेतन भुगतान किए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी