गैरहाजिर दो प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर होगी कार्रवाई

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पिछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:08 PM (IST)
गैरहाजिर दो प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर होगी कार्रवाई
गैरहाजिर दो प्रभारी चिकित्साधिकारियों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पिछली कार्ययोजना के सापेक्ष कार्य की पुष्ट जानकारी न कराने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्ली का अड्डा एवं चंद्रदीपा के प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न आयामों के डाटा रिपोर्ट में अंतर दिखने पर भी वह नाराज हुए। अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्देश दिया कि सभी प्रभारी अधिकारी जो भी रिपोर्ट पोर्टल पर भेजते हैं, उसकी एक हस्ताक्षरित प्रति जिलाधिकारी कार्यालय को भी दें ताकि समीक्षा बैठक में डाटा में अंतर पाने पर जवाबदेही तय की जा सके। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग में लगे वाहनों की अनियमितता एवं मनमानी पर डीएम ने नाराजगी जताई। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता को निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर सभी वाहनों का लागबुक, निरीक्षण एवं उनकी उपस्थिति की आख्या प्रस्तुत करें। अनियमितता मिलने पर टेंडर को निरस्त करते हुए उसको ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृ वंदन की समीक्षा करते हुए संविदाकर्मियों द्वारा समय पर वेतन बिल नहीं बना पाने एवं कार्य को एक दूसरे पर टालने की मनमानी पर कड़ी हिदायत दी। निर्देश दिया कि 31 अक्टूबर तक सभी कर्मियों का वेतन बिल न बनाने पर संबंधित संविदाकर्मी की सेवा समाप्त करने की नोटिस शासन को भेज दिया जाएगा। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को वैक्सीनेशन बढ़ाने पर बल दिया। आशा के अनुशासनहीनता कार्यों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया। एसएनसीओ में नवजात शिशुओं की भर्ती करने संबंधी स्थिति एवं लक्षणों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर चिकित्साधिकारी, एसआइसी, जिला मलेरिया अधिकारी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी