वेब सीरीज के आरोपितों का पता लगाकर लौटी पुलिस

जागरण संवाददाता मीरजापुर मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाले आरोपितों का पता लगाकर तीन सदस्यी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 12:25 AM (IST)
वेब सीरीज के आरोपितों का पता लगाकर लौटी पुलिस
वेब सीरीज के आरोपितों का पता लगाकर लौटी पुलिस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाले आरोपितों का पता लगाकर तीन सदस्यीय पुलिस टीम रविवार की देर शाम मुंबई से हवाई जहाज पकड़कर जनपद लौट आई। सोमवार को अपनी रिपोर्ट एएसपी नगर को सौंपने के बाद आरोपितों से पूछताछ करने के लिए उनको यहां बुलाने को लीगल नोटिस भेजने का कार्य करेगी।

अदलहाट निवासी अरविद चतुर्वेदी द्वारा वेब सीरीज के प्रोड्यूशर राकेश साधवानी सहित चार लोगों के खिलाफ 17 जनवरी को देहात कोतवाली में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर देहात कोतवाल विजय चौरसिया के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम 19 जनवरी को आरोपितों का नाम पता लगाने के लिए मुंबई गई थी। दो दिन बाद डिप्टी कमिश्रर क्राइम अकबर पठान से अनुमति मिलने के बाद पुलिस खार थाने की पुलिस के साथ ब्रांद्रा पहुंची। चारों आरोपितों के घर का पता लगाया। इसमें राकेश साधवानी, फरहान अख्तर, अमेजन प्राइम कंपनी के घर और मोबाइल नंबर का पता लगा लिया, लेकिन चौथे आरोपित भौमिक गोंडलिया का नाम पता नहीं चल पाया। टीम ने उसका पता लगाने का कई घंटे तक प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने स्थानीय थाने की पुलिस से इसका पता लगाने की बात करते हुए रविवार की दोपहर वहां से फ्लाइट पकड़कर लौट आई। मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाले टीम के लोगों का पता लगाकर टीम मीरजापुर लौट आई है। यहां पूछताछ के लिए बुलाने को लीगल नोटिस भेजा जाएगा।

संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर।

chat bot
आपका साथी