स्कार्पियो को पुलिस ने दिखाया लावारिस

क्षेत्र के बामी मेवड़ी व हलिया के मवई आदि गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर विगत दिनों चोरी हुई बकरियों के बारे में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:23 PM (IST)
स्कार्पियो को पुलिस ने दिखाया लावारिस
स्कार्पियो को पुलिस ने दिखाया लावारिस

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : क्षेत्र के बामी, मेवड़ी व हलिया के मवई आदि गांवों के ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर विगत दिनों चोरी हुई बकरियों के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने पत्रक के माध्यम से बताया कि बदमाशों ने दो दिन पूर्व रात में घर पर बंधे बकरी और बकरों को जबरदस्ती स्कार्पियो में लाद कर उठा ले गए थे। इसके बाद स्कार्पियो मवई गांव में पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गई। बदमाशों ने स्कार्पियो को वहीं पर छोड़ कर भाग गए थे। सुबह ग्रामीणों ने बकरी लदे स्कार्पियो को देखा तथा चोरी हुई बकरियों की भी पहचान करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को बकरी चोरी के बजाय लावारिस में दिखा कर बंद कर दिया। अब बकरी चोर बदमाश थाने से छुड़ाने के लिए अधिवक्ता के माध्यम से एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिए हैं। इधर पीड़ित ग्रामीणों ने भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। हालांकि इस संबध में लहंगपुर पुलिस चौकी और लालगंज थाने में विगत 18 जुलाई को तहरीर दी गई थी। एसडीएम से मिलने वालों में फूलरी, राजेश कोल, जावेद, नसीम, सलीम एवं पारस आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी