अन्न महोत्सव आज, लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

जागरण संवाददाता मीरजापुर गुरुवार को अन्न महोत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:03 PM (IST)
अन्न महोत्सव आज, लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे 
प्रधानमंत्री मोदी
अन्न महोत्सव आज, लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गुरुवार को अन्न महोत्सव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिग की मदद से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 अगस्त को अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अन्न वितरण किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी व सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने विकास कार्याें संग तैयारियों की समीक्षा की। डीएसओ उमेश चंद्र को निर्देश दिया कि अन्न महोत्सव के तहत निश्शुल्क अनाज शासन से मुहैया कराए गए बैग में वितरण किया जाए। शासन की योजना संबंधी फोल्डर भी दिया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने जनपद की विकास योजनाओं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, सड़क, पुल निर्माण कार्य, निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति, नमामि गंगे योजना, सौभाग्य योजना, विद्युतीकरण, सिचाई, नहरों की सफाई, कानून व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों की बिदुवार समीक्षा की। कहा कि लाइव प्रसारण के लिए बिजली, जनरेटर आदि की व्यवस्था के साथ ही सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने नामित दुकानों की फोटोग्राफ बनाकर डीएसओ के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उपलब्ध कराएं।

दुकानों पर नामित नोडल अधिकारी को प्रत्येक सामानों की चेक लिस्ट उपलब्ध करा दिया जाय। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनपद में संचालित 1035 राशन की दुकानों पर सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई हैं। अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निर्धारित यूनिट के आधार पर 05 किलोग्राम प्रति यूनिट खाद्यान निश्शुल्क वितरण होगा। सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एडीएम यूपी सिंह सहित राशन की दुकानों पर वितरण की निगरानी के लिए बनाए गए जोनल व सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय, डीपीआरओ अरविद कुमार, बीएसए गौतम प्रसाद रहे। राज्यमंत्री अनुप्रिया नुआवं तो रमाशंकर मनवा में करेंगे अन्न वितरण

डीएसओ ने बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल सिटी के ग्राम पंचायत नुआंव, रास सदस्य रामसकल को विजयपुरा में राशन वितरण के लिए आमंत्रित किया गया हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मड़िहान के मनवा, सुचिस्मिता मौर्य विधायक मझवा, सिटी के ग्राम पंचायत भोड़सर, रत्नाकर मिश्र विधायक नगर छानबे के गैपुरा, अनुराग सिंह पटेल विधायक चुनार सीखड़ के सुल्तानपुर, आशीष पटेल विधान परिषद सदस्य नगर के चितावनपुर, राजू कनौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत नगर के लोहदी कला, मंजू सिंह प्रमुख जमालपुर भाईपुर, चन्द्र प्रकाश सिंह नरायनपुर के बघेड़ी, सत्येन्द्र बहादुर सिंह प्रमुख सीखड़ ग्राम पंचायत पाहो, गजेन्द्र प्रसाद सिंह प्रमुख राजगढ़ कलवारी, गरिमा देवी प्रमुख पटेहरा कला पटेहरा कला, मनोरमा देवी ब्लाक प्रमुख सिटी मसारी, इन्द्र बहादुर पांडेय प्रमुख पहाड़ी देवाही, मीनाक्षी सिंह प्रमुख कोन चिन्दलिख पटेहरा, दिलीप कुमार सिंह प्रमुख मझवा दामोदरपुर, कुसुम सिंह प्रमुख छानबे अकोढ़ी, जयेन्द्र कुमार प्रमुख लालगंज बरडीहा, देवी प्रमुख हलिया बड़गड़ा, मनोज जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर विशालनाथ केसरी, मंसूर अहमद अध्यक्ष चुनार भरपूर सीसी स्टोर 2, गुलाब मौर्य अध्यक्ष अहरौरा पारसनाथ, पंधारी यादव कछवा छन्नूराम के राशन की दुकान पर अन्न वितरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी