जलनिगम की पाइपलाइन लीकेज, कीचड़युक्त दीपनगर बाजार

थानीय विकास खंड क्षेत्र के दीपनगर व पटेहरा बाजारवासियों के पेयजल समस्या को दूर करने हेतु जल निगम की पानी टंकी से सप्लाई की जाती है। जिसका पाइप दीपनगर चौराहा व पटेहरा बाजार से पूर्व एक महीने से लीकेज है जिसको बनवाने की हिमाकत विभाग नहीं कर रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 06:05 AM (IST)
जलनिगम की पाइपलाइन लीकेज, कीचड़युक्त दीपनगर बाजार
जलनिगम की पाइपलाइन लीकेज, कीचड़युक्त दीपनगर बाजार

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के दीपनगर व पटेहरा बाजारवासियों के पेयजल समस्या को दूर करने हेतु जल निगम की पानी टंकी से सप्लाई की जाती है। जिसका पाइप दीपनगर चौराहा व पटेहरा बाजार से पूर्व एक महीने से लीकेज है जिसको बनवाने की हिमाकत विभाग नहीं कर रहा। जिसके कारण बाजारवासियों को पेयजल संकट से झेलना पड़ रहा है। क्षेत्रीयजनों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के चलते आधे अधूरे दुकानदारों तक ही पानी की आपूर्ति हो पा रही है दूसरी तरफ पाइप लाइन लीकेज होने के कारण दीपनगर बाजार कीचड़ युक्त बन गया है। राहगीरों को फिसलन व कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। क्या कहते है बजरवासी--

जल निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति बराबर बाधित रहता है लीकेज से बाजार के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता अपितु कीचड़ से दुकान के समान भी खराब होते है। लीकेज दो सप्ताह से है उसे जल निगम ठीक करना उचित नहीं समझ रहा है।

शेषनारायण गप्पू यादव। जल निगम केवल बिल वसूलता है पानी देने की गारंटी नहीं रखती महीनों से पाइप लाइन लीकेज से दुकानदारी करने में भी बाधक बन गया है, पेयजल तो दूर रहा।

शिव कुमार सेठ। लीकेज यदि दुरुस्त होकर समय से पानी आपूर्ति की जाय तो बाजारवासियों को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े।

सेठ राजेश बिद। बार-बार जेई जल निगम को कहने पर भी दीपनगर बाजार के चौराहे के लीकेज को बनवाना उचित नहीं समझे फलत: कीचड़ युक्त सड़क पर लोगों को फिसलन झेलनी की मजबूरी हो गई है।

सेठ कुश गुप्ता। वर्जन

पटेहरा से पूर्व का लीकेज कई बार बनवाया जाता है लोग सिचाई की नीयत से फोड़ कर लीकेज बना देते है, दीपनगर में सड़क निर्माण में लीकेज हुआ है, जल्द ही दुरुस्त कराया जायेगा।

ए कुमार, जेई जल निगम पटेहरा।

chat bot
आपका साथी