क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन को लोग विवश

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव सगरा मतवार कुशियरा को ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:02 PM (IST)
क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन को लोग विवश
क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन को लोग विवश

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव सगरा, मतवार कुशियरा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आवागमन में परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वन विभाग द्वारा सड़क मरम्मत कार्य कराया नहीं जा रहा है। इससे सड़क पर फैली गिट्टियां बिखर गई है। जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं और उसमें जलजमाव होने के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। क्षेत्रीजयनों ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त सपर्क मार्ग मरम्मत कराने की मांग

दिघिया से हर्रा डाक बंगला तक सड़क पर गिट्टी बिखरने सहित संपर्क मार्ग पर गढ्ढे होने से बाइक सवार सहित अन्य लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। जबकि हर्रा डाक बंगला से हर्रा गांव तक सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षेत्र के दिनेश प्रताप सिंह, राहुल प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, अजय सिंह, कमलेश कुमार, राजेश सिंह, सुख्खीचंद्र सिंह आदि का कहना है कि अगर वन विभाग चाहे तो क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग का मोरंगीकरण करा दे तो आवागमन में लोगों को सहूलियत होगी, लेकिन नहीं कराया जा रहा है। जबकि क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग के लिए ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी सहित वन विभाग के अधिकारियों के यहां गुहार लगा चुके है, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं कराया गया।

chat bot
आपका साथी