मनोहारी भरत मिलाप देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

श्री त्रिमोहानी रामलीला कमेटी की ओर से ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की रात्रि आयोजित किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व भरत के मिलन के बाद भगवान श्रीराम-भरत मिलाप की भव्य और आकर्षक झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। मनोहारी भरत मिलाप व आकर्षक झांकियां देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:19 PM (IST)
मनोहारी भरत मिलाप देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग
मनोहारी भरत मिलाप देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : श्री त्रिमोहानी रामलीला कमेटी की ओर से ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन बुधवार की रात्रि आयोजित किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम व भरत के मिलन के बाद भगवान श्रीराम-भरत मिलाप की भव्य और आकर्षक झांकियों की शोभायात्रा निकाली गई। मनोहारी भरत मिलाप व आकर्षक झांकियां देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मेले में शामिल होकर उत्सावर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान बाबा कीनाराम, विध्य क्षेत्र का त्रिकोण दर्शन, मोहिनी, मेघनाथ वध, शिव तांडव, राधा-कृष्ण, हनुमानजी, कालीजी, भैरवजी और राम दरबार सहित 22 झाकियां निकाली गईं। श्री त्रिमुहानी रामलीला कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश चौरसिया, मंत्री राजेश जोशी, उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिव मुदरा, टीएन शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज मैनी, राजेश जोशी, सदस्य आशीष धवन, अविनाश धवन, आनंद गुप्ता, बैकुंठ पाठक, छेदी गुप्ता, सुरेश गुप्ता, गोपाल अग्रहरि के निर्देशन में भरत मिलाप का कार्यक्रम और झांकियां निकाली गई।

जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, प्रांतीय सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, शुत्रधन केसरी रहे। सप्तमी के भरत मिलाप के दिन रामबाग चकबंदी कालोनी में भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया। वार्षिक श्रृंगार व प्रसाद वितरण किया गया। रात्रि आठ बजे बिरहा दंगल का आयोजन किया गया। सुनील कुमार पांडेय, गणेशदत्त पांडेय, राकेश वर्मा, चंदन वर्मा, लल्लन प्रसाद, रमेश यादव, आशुतोष, राजन, अजय, विजय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी