कोविड-19 संक्रमण से बचाव का करें उपाय

जागरण संवाददाता मीरजापुर सामान तैयार करके लोगों तक पहुंचाने में श्रमिकों की भूमिका म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:58 PM (IST)
कोविड-19 संक्रमण से बचाव का करें उपाय
कोविड-19 संक्रमण से बचाव का करें उपाय

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सामान तैयार करके लोगों तक पहुंचाने में श्रमिकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। श्रमिकों की कमी से विकास का पहिया रूक जाता है। कारखानों में लोगों के जरूरत के लिए दिन-रात सामान तैयार करने वाले श्रमिकों की कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। कोरोना से बचाव के लिए मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंडलायुक्त, श्रम आयुक्त व जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। कारखानों में कर्मचारियों के लिए हेल्प डेस्क बनाना होगा। श्रमिकों व कर्मचारियों को नियमित रूप से मास्क व ग्लब्स पहनना होगा।

अपर श्रमायुक्त सरजू राम शर्मा ने बताया कि एक-दूसरे से संपर्क करते समय दो गज की दूरी बनानी होगी। कारखानों में सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और आक्सीमीटर की व्यवस्था करनी होगी। प्रदेश भर के सभी कारखानों में स्क्रीनिग के दौरान खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खरास आदि से पीड़ित श्रमिकों व कर्मचारियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग के राज्य टोल फ्री नंबर 1800 180 5145 अथवा जनपदीय नियंत्रण कक्ष को दिया जाएगा। प्रदेश के सभी कारखानों में कार्यरत कोई भी श्रमिक और कर्मचारी खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खरास आदि से पीड़ित कर्मचारी ड्यूटी पर न आए। कारखाना परिक्षेत्र में तंबाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कारखानों में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के साथ सक्रिय प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी