जेई की लापरवाही से 12 घंटे तक अंधेरे में रहे लोग

जागरण संवाददाता मीरजापुर बिजली विभाग के एक जेई की लापरवाही के कारण लोग 12 घंटे तक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:13 PM (IST)
जेई की लापरवाही से 12 घंटे तक अंधेरे में रहे लोग
जेई की लापरवाही से 12 घंटे तक अंधेरे में रहे लोग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बिजली विभाग के एक जेई की लापरवाही के कारण लोग 12 घंटे तक अंधेरे में रहे। बिजली नहीं होने से पानी आदि की परेशानी से उनको सामना करना पड़ा। लोगों ने इसपर नाराजगी जताई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो जेई ने आपूर्ति शुरू कराई।

नगर के पिपराडाड़ इलाके में एक वाहन ने पोल में टक्कर मार दिया गया था। इसकी सूचना लोगों ने बिजली विभाग के जेई को दी। करीब तीन घंटे बाद पहुंचे जेई ने काम शुरू करा दिया, लेकिन आपूर्ति चालू नहीं कराई। बार बार कहने के बावजूद जेई रामसिंह लापरवाही बरतते रहे। ग्रामीणों का आरोप हैं कि इसके चलते लोग 12 घंटे तक बिना बिजली के रहे। जब उनको पानी आदि की दिक्कत होने लगी तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को फोन किया। उच्चाधिकारी ने तत्काल जेई से कनेक्शन जोड़वाने को कहा तब जाकर लाइट उस गांव में आई। ग्रामीण आकाश, दिनेश, विकास आदि ने कहा कि जेई ने आपूर्ति चालू करने में घोर लापरवाही बरती। इस संबंध में जेई रामसिंह ने बताया कि एक बोलेरो चालक ने एक पोल में टक्कर मार दिया था। इसके चलते बिजली कट गई थी। उसकी मरम्मत करके रात नौ बजे चालू कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी