विध्य क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कालेज की मिली अविस्मरणीय सौगात

विध्य क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार की सुबह खुशियों भरा उजाला लेकर आया। जनपद के लोगों का दिवास्वप्न आखिरकार पूरा हुआ और मेडिकल कालेज की अविस्मरणीय सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से जैसे ही वर्चुअल माध्यम से पिपराडाड़ स्थित मां विध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का भी लोकार्पण किया पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:07 PM (IST)
विध्य क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कालेज की मिली अविस्मरणीय सौगात
विध्य क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कालेज की मिली अविस्मरणीय सौगात

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विध्य क्षेत्र के लोगों के लिए सोमवार की सुबह खुशियों भरा उजाला लेकर आया। जनपद के लोगों का दिवास्वप्न आखिरकार पूरा हुआ और मेडिकल कालेज की अविस्मरणीय सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर से जैसे ही वर्चुअल माध्यम से पिपराडाड़ स्थित मां विध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का भी लोकार्पण किया, पूरा परिसर तालियों की आवाज से गूंज उठा। पिपराडाड़ में कार्यक्रम का शुभारंभ वन व पर्यावरण विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, शुचिस्मिता मौर्य, नपाअध्यक्ष मनोज जायसवाल ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया।

वन, पर्यावरण व जंतु उद्यान विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मेडिकल कालेज मीरजापुर जनपद व आस-पास के लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है। अब सभी को यहीं पर उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मेडिकल कालेज के चालू होने से अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेडिकल कालेज की स्थापना से जिले के छात्रों को अच्छी चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

मंडलीय चिकित्सालय की स्टाफ नर्स डा. प्रगति, मंजू, सुषमा, प्रियंका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। शुभारंभ अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसपी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह, प्राचार्य एसपी सिंह, परियोजना मैनेजर राम मोहन अग्निहोत्री, सीएमएस डा. आलोक कुमार, सीएमओ डा. पीडी गुप्ता, मेडिकल कालेज के डा. अजीत चौरसिया, डा. आरके यादव, डा. राज कुमार आदि शामिल थे। वर्तमान सत्र से आरंभ हो जाएगी पढ़ाई

मां विध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से ही पढ़ाई आरंभ हो जाएगी। प्राचार्य एसपी सिंह ने बताया कि नीट द्वारा चयनित छात्र-छात्राएं पठन-पाठन करेंगे। इसके लिए व्यवस्थाएं पूर्ण करा दी गई हैं। कालेज में 21 विभाग होंगे, इसमें आचार्य और सहायक आचार्य छात्रों को पढ़ाएंगे। लोगों के आकर्षण का केंद्र बना मेडिकल कालेज

पिपराडाड़ स्थित मां विध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोमवार को लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। उत्तर प्रदेश राजकीय निगम निर्माण के परियोजना मैनेजर राम मोहन अग्निहोत्री ने मेडिकल कालेज के भवन के बारे में जानकारी दी। बताया कि आकर्षक प्रशासनिक भवन और एकेडमिक भवन बनाया गया है। साथ ही लेक्चर थियेटर, 120 बेड का बालिका हास्टल, 180 बेड का बालक हास्टल, 15 बेड का इंटर्न फिमेल हास्टल, 25 बेड का इंटर्न मेल हास्टल, 25 बेड का डायनिग हाल, हास्पिटल ब्लाक, आडोटोरियम, 16 टाइप दो के आवास, 24 टाइप तीन के आवास, 24 टाइप चार के आवास, चार टाइप पांच के आवास, टाइप छह का एक आवास तथा 48 बेड का नर्सेज हास्टल साथ ही 62 बेड का जूनियर व सीनियर रजिडेंट हास्टल भी बनाया गया है। मेडिकल कालेज में ये मिलेंगी सुविधाएं

राजकीय मेडिकल कालेज में 102 व 108 नंबर पर 60 निश्शुल्क एंबुलेंस व 4 एएलएस की सुविधा मुहैया कराई गई है। रेडियों इमेंजिग, लैब व ब्लड बैंक की भी सुविधा उपलब्ध है। नए परिसर के प्रशासनिक व शैक्षिक भवन में एनाटमी, फिजीयोलाजी, बायोकेमेस्ट्री, पैथोलाजी, माइकोलाजी, फार्माकोलाजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, मेडिकल एजूकेशन यूनिट से संबंधित पर्याप्त आधारभूत संरचना मौजूद है। प्राचार्य कार्यालय के साथ दो व्याख्यान कक्ष, एक डिसेक्सन हाल, चार प्रयोगशाला, चार डिमांसट्रेशन कक्ष, 400 छात्रों के पुस्तकालय, तीन विभागीय पुस्तकालय, 30 संकाय सदस्य के लिए कक्ष तथा काउंसिल बनाया गया है। एक नजर : मां विध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पिपराडाड़

संबद्ध : महाविद्यालय अटल बिहारी बाजपेयी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय लखनऊ

मान्यता : एनएमसी नई दिल्ली से 100 सीट की मान्यता

मेडिकल कालेज की लागत : 232.97 करोड़

आरंभ तिथि : मार्च 2019

भूमि : 30.56 एकड़

सीट : 100

संकाय सदस्य के स्वीकृत पद : 51

कार्यरत संकाय सदस्य : 45

सीनियर रेजिडेंट स्वीकृत पद : 24

कार्यरत सीनियर रेजिडेंट : 24

जूनियर रेजिडेंट के पद : 50

कार्यरत जूनियर रेजिडेंट : 50

chat bot
आपका साथी