बैंक शाखा एवं एटीएम न होने से लोगों को परेशानी

जागरण संवाददाता भावां (मीरजापुर) स्थानीय बाजार में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम न हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:38 PM (IST)
बैंक शाखा एवं एटीएम न होने से लोगों को परेशानी
बैंक शाखा एवं एटीएम न होने से लोगों को परेशानी

जागरण संवाददाता, भावां (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार में कोई राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम न होने से व्यापारियों, अध्यापकों घर से बाहर रहकर दिल्ली, चेन्नई एवं मुंबई कमाने वाले श्रमिकों के साथ छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

क्षेत्रीयजनों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और बैंक अफसरों से इस संबंध में बात की, सभी ने आश्वासन तो दिया पर किसी ने जनता की पुकार को नहीं सुनी। पांच हजार की आबादी वाले इस बाजार में सैकड़ों कर्मचारी एवं व्यापारी और स्थानीय खुदरा व्यापार करने वाले लोग रहते हैं।

क्षेत्र के प्रमोद दुबे व कन्हैया सेठ ने कहा कि भावां बाजार में एक राष्ट्रीय कृत बैंक और एटीएम की शाखा खुल जाती तो दिन भर आदमी अपना कारोबार करता और अगले दिन उसको बैंक में जमा कर देता है। वही एटीएम से पैसा निकाल कर काम करता।

chat bot
आपका साथी