टीकाकरण के दौरान दु‌र्व्यवस्था पर युवाओं का हंगामा

जागरण संवाददाता मीर•ापुर मंडलीय चिकित्सालय परिसर में किए जा रहे टीकाकरण के दौर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:56 PM (IST)
टीकाकरण के दौरान दु‌र्व्यवस्था पर युवाओं का हंगामा
टीकाकरण के दौरान दु‌र्व्यवस्था पर युवाओं का हंगामा

जागरण संवाददाता, मीर•ापुर : मंडलीय चिकित्सालय परिसर में किए जा रहे टीकाकरण के दौरान अव्यवस्था फैलने पर लाइन में लगे युवाओं ने हंगामा किया। नाराज लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से टीकाकरण कराने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इससे वे लोग परेशान हो रहे है। हंगामे की जानकारी होने पर सीएमओ डा. पीडी गुप्ता व सीओ सिटी प्रभात राय भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया।

लाइन में लगे युवाओं ने कहा कि जब प्रशासन को पता था कि इतनी भारी संख्या में लोग टीकाकरण कराने आएंगे तो पहले से समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई। मात्र पांच बूथों के सहारे टीका कराने का क्यों निर्णय लिया गया। प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों को 500 मीटर दूर तक लाइन लगाना पड़ा। घंटों धूप में खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसा आगे न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस पर अधिकारियों ने और बूथ बढाकर टीकाकरण तेज कराने का निर्देश दिया। हंगामे के बाद भी दोपहर तक अस्पताल के गेट तक युवाओं की लाइन लगी रही। लोग सुबह सात बजे से टीका लगवाने के लिए लाइन लगाए रहे फिर भी उनका नंबर दो बजे दोपहर तक नहीं आया। इसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। भारी उमस के दौरान पंखा व कूलर आदि की व्यवस्था नहीं कि गई थी इसके चलते गर्मी से भी लोगों को जूझना पड़ा। मंडलीय अस्पताल में टीका लगाने के लिए चार बूथ बनाए गए थे।

chat bot
आपका साथी