बालू की जगह भस्सी के प्रयोग पर जताई नाराजगी, रोका काम रूरल अर्बन गांव के विकास का पीडी ने जाना हाल

जागरण संवाददाता पटेहरा(मीरजापुर) विकास खंड के पटेहरा कला में रूर्बन मिशन के तहत च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:55 PM (IST)
बालू की जगह भस्सी के प्रयोग पर जताई नाराजगी, रोका काम

रूरल अर्बन गांव के विकास का पीडी ने जाना हाल
बालू की जगह भस्सी के प्रयोग पर जताई नाराजगी, रोका काम रूरल अर्बन गांव के विकास का पीडी ने जाना हाल

जागरण संवाददाता, पटेहरा(मीरजापुर) : विकास खंड के पटेहरा कला में रूर्बन मिशन के तहत चयनित 15 ग्राम पंचायतों में बन रहे मिनी बस स्टॉप यात्री शेड का परियोजना निदेशक अनय मिश्रा ने रविवार को निरीक्षण कर हाल जाना।

ब्लॉक मुख्यालय के पीछे उद्यान विभाग में एक करोड़ 4 लाख की लागत से बन रहे मिनी सेंटर ऑफ एक्सिलेंश का भी निरीक्षण किया। यहां बालू की जगह भस्सी और क्रसर का डस्ट इस्तेमाल करते हुए देख नाराजगी जताते हुए तत्काल काम रोक लगा दिया। हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटेहरा में बल्क मिल्क कूलर के पास बन रहे यात्री शेड का निरीक्षण ,मलुआ में यात्री शेड का कार्य देखने पहुंचे। यहां अतिशीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ककरद, बनकी, घोरी, पिउरी,अमोई पुरवा, अमोई 84 व खनवर मझारी में बन रहे मिनी बस स्टॉप यात्री ठहराव का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीडीओ श्वेतांक सिंह, एई डीआरडीए बृजेश राय, एडीओ (आइएसवी) सूर्यनारायण पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी