केसीसी खाते में नहीं जाएगी धान खरीद की धनराशि

जागरण संवाददाता मीरजापुर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाते में कदापि धान खरीद की धनर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:49 PM (IST)
केसीसी खाते में नहीं जाएगी धान खरीद की धनराशि
केसीसी खाते में नहीं जाएगी धान खरीद की धनराशि

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाते में कदापि धान खरीद की धनराशि नहीं भेजी जाएगी। केवल किसानों के आधार लिक अपडेट बैंक खाते में क्रय केंद्र पर खरीदे गए धान की धनराशि भेजी जाएगी। साथ ही किसानों को लाभांवित करने के लिए खरीद का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के तहत विध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के क्रय केंद्रों पर एक नवंबर से धान खरीद आरंभ हो गई, जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगी। मीरजापुर में 2,21,000 एमटी धान खरीद का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। मूल्य समर्थन योजना के तहत कामन के लिए 1940 रुपये और ग्रेड ए के लिए 1960 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिले में 92 केंद्रों में से खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 28 केंद्र, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद मंडी समिति के चार, उत्तर प्रदेश सहकारी संघ (पीसीएफ) के 32, नैफेड के छह, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड (पीसीयू) के 20 तथा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के दो क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों पर धान बेचने के लिए पहुंचने वाले किसान पंजीयन के दौरान प्राय: केसीसी खाता नंबर दे रहे हैं, जबकि स्पष्ट मनाही है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि आधार लिक बैंक खाते का यह कतई आशय नहीं है कि पैसा किसान के केसीसी खाते में जाएगा। यूआइडीएआइ की आधार गाइडलाइन के अनुसार किसान के सबसे लेटेस्ट आधार सिडेड एकाउंट में ही पैसा जाएगा। किसान के पास केसीसी के अतिरिक्त कोई अन्य बैंक खाता हो तो उसमें आधार सीड करा कर बैंक से एनपीसीआइ मैपर पर अपडेट करा दें तो पैसा इस नए अपडेटेड खाते में जाएगा। सभी विपणन निरीक्षकों को निर्देश दिया कि मंडी, कृषि विभाग एवं अन्य स्थानों सहित किसानों की आवाजाही वाले स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार कराएं ताकि कृषक बंधुओं को एमएसपी का लाभ प्राप्त हो एवं विभाग की खरीद बढ़े।

chat bot
आपका साथी