नहरें न चलने से पिछड़ रही है धान की नर्सरी

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के अदवा तथा सुखड़ा बांध से संचालित नहरों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:47 PM (IST)
नहरें न चलने से पिछड़
रही है धान की नर्सरी
नहरें न चलने से पिछड़ रही है धान की नर्सरी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के अदवा तथा सुखड़ा बांध से संचालित नहरों का संचालन न होने के कारण धान की नर्सरी पिछड़ रही है। जबकि बांध में नहर संचालन के लिए पानी भी है, लेकिन इसके बाद भी नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। किसानों ने बताया कि इसके पूर्व एक से 15 जुलाई तक नहरों का संचालन कर दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष नहरों को अभी तक नहीं संचालित किया गया है। इसके कारण धान की लेट वैरायटी वाली नर्सरी पिछड़ रही है। क्षेत्र के रमेश, महेश, कल्लू आदि किसानों ने बताया कि एक से 15 जून तक धान की नर्सरी डालने का सही समय मानते हैं, परंतु अभी तक नहर का संचालन न होने से धान की नर्सरी नहीं डाल पाए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से तत्काल नहर चलाने की मांग की है।

अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि किसानों को धान की नर्सरी डालने के लिए नहर का संचालन करने का कोई प्रविधान नहीं है। धान की रोपाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी