आपदा में अवसर! कोरोना क‌र्फ्यू को पुलिस ने बनाया वसूली का जरिया

जागरण संवाददाता मीरजापुर पुलिस ने इस समय आपदा को अवसर बना लिया है। जहां-तहां चेकिग के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:20 PM (IST)
आपदा में अवसर! कोरोना क‌र्फ्यू को पुलिस ने बनाया वसूली का जरिया
आपदा में अवसर! कोरोना क‌र्फ्यू को पुलिस ने बनाया वसूली का जरिया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस ने इस समय आपदा को अवसर बना लिया है। जहां-तहां चेकिग के नाम पर वसूली करना शुरू कर दे रहे हैं। दुकानों से तो महीने बांधे जा रहे हैं। जनता पुलिस के उत्पीड़न से त्राहि-त्राहि कर रही है। हालात बहुत ही खराब होते जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही शिकायत नगर के रमईपट्टी मोहल्ला निवासी उमाशंकर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर किया।

उन्होंने बताया कि मेरे यहां किराना की दुकान है। नियम के अनुसार दुकान को पांच बजे बंद कर दिया था। शाम को सात बजे वे लोग अपने मकान के गलियारे में बैठे थे। इसी दौरान एक सिपाही हेलमेट लगाकर उनके दुकान पर आया। दरवाजा खोलवाकर सामान मांगने लगा। सामान नहीं देने पर विवाद कर लिया। कहा कि कल से तुम्हारा दुकान नहीं खुलेगा। कुछ देर बाद कचहरी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, सिपाही दीपक यादव को लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। जब उनका वीडियो बनाना शुरू किया गया तो वे लोग परिवार के लोगों का नाम व पता लिखकर चले गए। कहा कि तुम्हारे खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएंगे। वर्जन

मामले की शिकायत आई है। घटना की जांच सीओ नगर प्रभात राय को सौंपी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

- सुभाष चंद्र शाक्य, पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी