मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी शुरू

जागरण संवाददाता मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में शुक्रवार से ओपीडी व्यवस्था शुरू कर दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:59 PM (IST)
मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी शुरू
मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी शुरू

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मंडलीय चिकित्सालय में शुक्रवार से ओपीडी व्यवस्था शुरू कर दी गई। पहले दिन सर्जरी के चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और उनको दवाएं लिखी। इससे मरीज संतुष्ट नजर आए। हालांकि अभी केवल सर्जन चिकित्सकों के लिए ओपीडी खोली गई हैं इसलिए मात्र तीन चिकित्सक ही बैठे। इसमें डा. संतोष सिंह व डा. रामविनय सिंह, डाक्टर गणेश यादव शामिल रहे।

प्रदेश सरकार ने आपरेशन की समस्या से जूझ रहे मरीजों को राहत प्रदान करते हुए चार जून से प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस दौरान चिकित्सालय में सभी चिकित्सकों को बैठने के लिए अनुमति प्रदान नहीं दी थी। केवल सर्जरी के डाक्टरों को ओपीडी कक्ष में बैठकर मरीजों को देखने के लिए कहा गया था। सर्जरी की समस्या से जूझ रहे मरीजों की समस्या हल हो सके। शेष रोगों के चिकित्सकों को बाद में बैठने की अनुमति देने को कहा है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को मंडलीय चिकित्सालय में सर्जन गणेश यादव, संतोष सिंह व नेत्र सर्जन डा. रामविनय सिंह बैठे। इन्होंने पहले दिन कुल 25 मरीजों को देखा। इसमें लालगंज से आए अविनाश ने बताया कि उसके पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था। चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने पथरी की आशंका जताते हुए अल्ट्रासाउंड कराने को कहा है। अन्य मरीजों के नहीं बैठने के कारण अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी