प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बंद, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता पड़री (मीरजापुर) सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सुविधा बंद कर दिए जाने से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:03 PM (IST)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बंद, मरीज परेशान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बंद, मरीज परेशान

जागरण संवाददाता पड़री (मीरजापुर) : सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सुविधा बंद कर दिए जाने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय व्याप्त है। मरीजों का कहना है कि ओपीडी सुविधा बंद किए जाने से अब हम गरीब लोग इलाज कहां कराएं। ओपीडी बंद होने के कारण नर्सिंग होम संचालक व झोलाछाप मरीजों से मनमाना रुपया वसूल रहे हैं। क्षेत्र के नरेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, राम सिंह राणा, रामदेव, रामआसरे भारती, साजन कुमार आदि ने आरोप लगाया कि अनुभवहीनता के चलते झोलाछाप सही उपचार नहीं कर पाते हैं। गरीब मरीज मजबूरी में उन पर भरोसा करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण मरीजों के लिए पीएचसी पर ओपीडी सेवा बंद होने के कारण झोलाछाप के यहां प्रतिदिन टाइफाइड जांच कराने वाले मरीजों की लाइन लगी हुई है। ऐसे में क्षेत्रीयजनों ने जिला प्रशासन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री की ओपीडी चालू कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी