चुनाव में ड्यूटी होने के कारण पीएचसी की ओपीडी रहेगी बंद

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन दिन तक पीएचसी स्टाफ व सभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:14 PM (IST)
चुनाव में ड्यूटी होने के कारण पीएचसी की ओपीडी रहेगी बंद
चुनाव में ड्यूटी होने के कारण पीएचसी की ओपीडी रहेगी बंद

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीन दिन तक पीएचसी स्टाफ व सभी डॉक्टर्स की ड्यूटी लग जाने से पीएचसी की सेवा ठप रहेगी। एक तरफ कोविड की महामारी और जांच में लगी सभी पीएचसी की सेवाएं बढ़ाने की जरूरत महसस की जानी थी, वही चुनाव में पटेहरा पीएचसी व उसके अधीनस्थ न्यू पीएचसी बहुती, गोपलपुर के स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी निर्वाचन में लग जाने से सारी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेगी। प्रभारी पीएचसी डा. वाजिद जमील पीएचसी की सेवा अनवरत देने के लिए परेशान है।

हलिया : क्षेत्र के पीएचसी व न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज व मतवार, बरौंधा के प्रभारी सहित समस्त अन्य कर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण तीन दिन तक ओपीडी सहित अन्य सेवाएं बंद रहेगी। ऐसे में गरीबों के इलाज के साथ सड़क दुर्घटना में घायल तथा मारपीट के लोगों का इलाज नहीं हो पाएगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी 25, 26 एवं 27 तारीख को चुनाव में लगा दी गई है, जिसके कारण ओपीडी भी बंद रहेगी। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वास्थ्य सेवा बहाल रखने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी