ऑनलाइन प्रशिक्षण आकलन पर वेबिनार

वर्तमान समय में कोरोना और लॉकडाउन की समस्या का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार सकारात्मक प्रयास भी चल रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग डायरेक्टर बेसिक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर के मार्गदर्शन में 13 मई से शुरु होकर 22 मई तक 10 दिवसीय बेबीनार चल रहा है। बेबीनार में शिक्षकों को परिषदीय बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए हुनरमंद बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 04:01 PM (IST)
ऑनलाइन प्रशिक्षण
आकलन पर वेबिनार
ऑनलाइन प्रशिक्षण आकलन पर वेबिनार

जासं, मीरजापुर : वर्तमान समय में कोरोना और लॉकडाउन की समस्या का सभी को सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच बेसिक शिक्षा विभाग में लगातार सकारात्मक प्रयास भी चल रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर के मार्गदर्शन में 13 मई से शुरू होकर 22 मई तक 10 दिवसीय वेबिनार चल रहा है। वेबिनार में शिक्षकों को परिषदीय बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए हुनरमंद बनाया जा रहा है। बेसिक शिक्षक अपने ज्ञान गतिमान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से दोपहर 2 से 3.30 बजे तक विकास खंड नगर, छानबे, राजगढ़ के 40 शिक्षक जुड़ते हैं। प्राथमिक विद्यालय महुआरी कला प्रथम के प्रधानाध्यापक डॉ सुधांशु उपाध्याय द्वारा शिक्षण विधि का शुभारंभ किया गया। डायरेक्टर बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित आकलन कार्यक्रम में डॉ सुधांशु उपाध्याय, सुष्मिता जायसवाल व वैभव कृष्ण पाठक ने प्रतिभाग किया। मीरजापुर द्वारा संचालित वेबिनार में बीईओ नगर महेंद्र मौर्य व विषय विशेषज्ञ दिनेश चंद्र शुक्ला के निर्देशन में वेबीनार संपन्न हो रहा है। राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, रचना पाठक, श्रीकांत पाठक, चंद्रशेखर सिंह, अनिल त्रिपाठी समेत कई अध्यापक भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी