क्रय केंद्र व तहसीलों में होगा ऑनलाइन पंजीयन

कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन में सभी सायबर कैफे जन सुविधा केंद्र आदि बंद चल रहे है जिसके चलते किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने क्रय केंद्र और तहसीलों में आनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 06:48 PM (IST)
क्रय केंद्र व तहसीलों में होगा ऑनलाइन पंजीयन
क्रय केंद्र व तहसीलों में होगा ऑनलाइन पंजीयन

जासं, मीरजापुर : कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन में सभी सायबर कैफे, जन सुविधा केंद्र बंद चल रहे हैं। इसके चलते किसानों को ऑनलाइन पंजीयन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने क्रय केंद्र व तहसीलों में ऑनलाइन पंजीयन कराने की व्यवस्था की है। कहा कि किसान लैपटाप स्मार्ट फोन के माध्यम से घर बैठे गेहूं बेचने के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएस.यूपी.जीओवी.इन पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। धान खरीद में रजिस्ट्रेशन को आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक, खतौनी का विवरण दर्ज होगा। रजिस्ट्रेशन उपरांत किसान द्वारा रजिस्ट्रेशन में अंकित भूमि व बोए गए फसल क्षेत्रफल का सत्यापन तहसील से कराया जाएगा। बताया कि जनपद में गेहूं खरीद 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून 2020 तक चलेगी। शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। ऊपज का मूल्य किसानों के सीधे खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी