किसानों में वितरित किया प्याज का बीज

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने परसोधा गांव स्थित एग्री मि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:13 PM (IST)
किसानों में वितरित किया प्याज का बीज
किसानों में वितरित किया प्याज का बीज

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने परसोधा गांव स्थित एग्री मित्र फार्मर प्रोड्यूसर कार्यालय पर शनिवार को दो दर्जन किसानों को निश्शुल्क प्याज का बीज वितरित किया। किसानों को उन्नत किस्म के भीमा सुपर एवं भीमा डार्क रेड प्रजाति का बीज दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया। कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एग्री मित्र के डायरेक्टर लालबहादुर सिंह ने बताया कि किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय राजगुरु पुणे महाराष्ट्र के डा. मेजर सिंह के सहयोग एवं गौतम कल्लू रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन वाराणसी के दिशा-निर्देश पर प्याज के बीज का वितरित किया गया। डा. गोविद नरायन सिंह ने किसानों एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अरविद कुमार, धीरज सिंह, सुरेंद्र सिंह, कपिल, सांगा वीर, मनोज, विरेंद्र आदि किसान थे।

chat bot
आपका साथी