एक ने छोड़ दी सिलाई की परीक्षा

एक ने छोड़ दी सिलाई की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:05 AM (IST)
एक ने छोड़ दी सिलाई की परीक्षा
एक ने छोड़ दी सिलाई की परीक्षा

जासं, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी ने सिलाई की परीक्षा छोड़ दिया। पहली पाली में हाईस्कूल सिलाई की परीक्षा में पंजीकृत 21 परीक्षार्थी में से 20 परीक्षा देने पहुंचे जबकि एक परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दिया। वहीं इंटरमीडिएट अरबी विषय की परीक्षा में सात पंजीकृत सात परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा कक्षों और कंट्रोल रूम में सीसी कैमरे की जांच भी किया।

------------

63 ने छोड़ अंग्रेजी की परीक्षा

मीरजापुर : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 12वीं व 10वीं में अंग्रेजी विषय की परीक्षा बुधवार को केंद्रों पर हुई। इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा में 63 परीक्षाíथयों ने परीक्षा छोड़ दी। सिटी कोआíडनेटर डा. एनके पांडेय ने बताया कि पंजीकृत 4846 में से 4783 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जनपद के लायंस स्कूल लालडिग्गी में 534, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब में 1044, कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 470, डा. एसएम ग्लोबल एकेडमी चुनार में 376, वर्धमान पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज में 596, सेंट जेवियर स्कूल जसोवर 261, मदर हेलिमा पब्लिक स्कूल भदोही में 541, दयावंती पूंज माडल स्कूल में 111 और जयराजी देवी पब्लिक स्कूल में 294 और वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में 655 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी