कोरोना से एक की मौत, चार नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर बुधवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई जबकि चार लोग स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:24 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, चार नए संक्रमित मिले
कोरोना से एक की मौत, चार नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बुधवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग संक्रमित पाए गए। इनको होमआइसोलट कराया गया। आठ संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5734 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है।

कछवां थाना क्षेत्र बीरबलपुर गांव निवासी (52) वर्षीय महिला पिछले दस दिनों से बीमार चल रही थी। इनको बुखार की शिकायत थी। जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद उन्हें एल - टू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने इनको बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इनकी इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। संक्रमित पाए गए लोगों में कछवां, चुनार, चील्ह व पड़री शामिल है। ठीक हुए लोगों में चुनार, कछवां, अदलहाट, चील्ह, छानबे, आदि स्थानों के आठ लोग है। नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि जिलेभर में संक्रमितों की संख्या 10954 हो गई। इसमें 10786 लोग ठीक हो चुके हैं। 103 की मौत हो गई है। वर्तमान समय में 65 केस एक्टिव है। 18 सेंटरों पर 5993 लोगों को लगाया गया टीका

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के 18 सेंटरों पर बुधवार को 5993 लोगों को कोरोना को टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। जिला प्रतिरिक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगाने के लिए कुल 18 सेंटर बनाए गए हैँ। इसमें एक महिला का सेंटर अलग है। जबकि पुरूषों के लिए 17 सेंटर बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी