गंगा दशहरा पर आस्थावानों ने सदानीरा में लगाई श्रद्धा की डुबकी

गंगा दशहरा पर रविवार को स्नान करने के लिए बालूघाट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:34 PM (IST)
गंगा दशहरा पर आस्थावानों ने सदानीरा में लगाई श्रद्धा की डुबकी
गंगा दशहरा पर आस्थावानों ने सदानीरा में लगाई श्रद्धा की डुबकी

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : गंगा दशहरा पर रविवार को स्नान करने के लिए बालूघाट स्थित गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर सदानीरा मां गंगा की पूजा अर्चना भी की। हालांकि कोविड महामारी के चलते पिछली बार की अपेक्षा भीड़ भाड़ कुछ कम रही, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दी।

गंगा के अवतरण दिवस को गंगा दशहरा भी कहा जाता है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते मौसम भी सुहावना था और रविवारीय अवकाश होने के चलते श्रद्धालु महिला-पुरुष सुबह से दोपहर तक गंगा स्नान को पहुंचते रहे। लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। स्नान के दौरान पुरुष की अपेक्षा महिला की संख्या ज्यादा देखी गई। गंगा में डुबकी लगाने और पूजा-अर्चना के बाद आस्थावानों ने दान पुण्य भी किया। ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज के दिन गंगा में स्नान करने से दैहिक, दैविक एवं भौतिक सुख की प्राप्ति होती है। आज का दिन देवोत्थान, कार्तिक पूर्णिमा से कम महत्वपूर्ण नहीं है। इस गंगा में संगम से कई महत्वपूर्ण नदियों की महत्ता बढ़ जाती है। उस पतित पावनी, मोक्षदायिनी गंगा का अवतरण गंगा दशहरा के दिन ही हुआ था। इसलिए इस पुनीत अवसर पर स्नान का महत्व अधिक है। गंगा तट पर रविवार को सुबह के समय मेले जैसा दृश्य रहा।

chat bot
आपका साथी