मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर जुलाई से फर्राटा भरेंगे वाहन

जल्द ही एनएच 76 पर वाहन सरपट दौड़ते दिखाई देंगे। सड़क का निर्माण तेजगति से हो रहा है। लगभग 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य को पूरा किया जा रहा है। ठेकेदार को मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराने का निर्देश जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 11:12 PM (IST)
मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर  जुलाई से फर्राटा भरेंगे वाहन
मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर जुलाई से फर्राटा भरेंगे वाहन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जल्द ही एनएच 76 पर वाहन सरपट दौड़ते दिखाई देंगे। सड़क का निर्माण तेजगति से हो रहा है। लगभग 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य को पूरा किया जा रहा है। ठेकेदार को मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराने का निर्देश जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि जुलाई 2020 तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

मीरजापुर से प्रयागराज तक लगभग 95 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है। साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही एनएच 76 का निर्माण कार्य दो भागों में बाटकर कराया जा रहा है। पहले भाग के 58 किलोमीटर को एनएच इलाहाबाद के डिवीजन द्वारा लगभग दो सौ करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज से मांडा तक बनाया जा रहा है। जबकि दूसरे पार्ट मांडा से बथुआ तिराहे तक 159 करोड़ की लागत से 36.77 किलोमीटर सड़क बनाने का कार्य मीरजापुर राष्ट्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। प्रयागराज से मेजा तक सड़क बना ली गई है उसे आगे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी प्रकार मांडा से गैपूरा तक सड़क बनकर तैयार हो गई है। उसके आगे विध्याचल तक कार्य चल रहा है। इनसेट

एनएच 76 को तारकोल से बनाई जा रही है। लेकिन जहां पानी निकासी की सुविधा नहीं है वहां पर सीसी रोड बनाए जा रहे हैं। जिसमें नैनी, मांडा, मेजा, जिगना, गैपूरा तथा विध्याचल व बथुआ तिराहा शामिल है। पानी निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर तीन फीट के नाले बनाए जा रहे हैं ताकि बरसात समेत अन्य पानी को निकलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। फिर भी ऐतिहात के तौर पर जहां सड़क पर पानी रूकता है वहां सीसी रोड बनाए जा रहे हैं। वर्जन

जुलाई तक एनएच 76 बनकर तैयार हो जाएगी। कार्य तेजगति से कराया जा रहा है। संभावना है कि जल्द ही इसके पूर्ण कर लिया जाएगा।

--अरुण सिंह अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी