वापस लौटने पर प्रवासी कंट्रोल रूम में दें सूचना

जागरण संवाददाता मीरजापुर बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बाहर रहकर कमाने वालों पर एक बार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:49 PM (IST)
वापस लौटने पर प्रवासी 
कंट्रोल रूम में दें सूचना
वापस लौटने पर प्रवासी कंट्रोल रूम में दें सूचना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बाहर रहकर कमाने वालों पर एक बार फिर मुसीबत खड़ी कर दी है। कोई कोरोना के चलते काम बंद होने तो कोई कोरोना के भय से वापस घर-गांव लौटने को विवश हैं। ऐसे में वापस लौटने वालों से जिला प्रशासन ने अपील किया है कि वे जनपद आगमन पर घर जाने से पहले कंट्रोल रूम को सूचित करें, जिससे उनकी जांच की जा सके। बाहर से आने वाले लोग एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 05442-256357, 05442-253201, 05442-252900 या सीएमओ कंट्रोल रूम 05442-252337 पर काल कर सूचित कर सकते हैं। जो लोग घर पहुंच चुके हैं, वे पंद्रह दिनों तक परिवार से दूरी बनाकर रखें। कोरोना नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी