बीडीसी के दो वार्डो में प्रतीक आवंटन गलत मिलने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) विकास खंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:29 PM (IST)
बीडीसी के दो वार्डो में प्रतीक आवंटन गलत मिलने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
बीडीसी के दो वार्डो में प्रतीक आवंटन गलत मिलने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : विकास खंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में रविवार को प्रतीक आवंटन की कार्रवाई में क्षेत्र पंचायत के हरदी मिश्र व पटेवर के बीडीसी वार्डो में दो-दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह वितरण होने से देर रात तक अधिकारियों के हाथ-पांव फूलते रहे।

हरदी मिश्र वार्ड 3 से संतलाल और रामप्रसाद को अलाव और आदमी चुनाव चिन्ह बंट गया जब गांव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपना चुनाव चिन्ह चस्पा करने लगे तो समर्थकों से ब्लाक की भयंकर कमी खुल गई। प्रत्याशी हड़बड़ाहट में ब्लाक पहुंच गए तब निर्वाचन में लगे लोग परेशान हो गए और जब चेक हुआ तो पटेवर के वार्ड में भी यही गलती मिली फिर क्या था प्रत्याशियों को बुला कर देर रात तक सुधार किया गया। आरओ एसके वाजपेई ने बताया कि दो सेक्टर के एआरओ को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से डबल चार्ज पर दूसरे एआरओ को लगाया गया था। नामांकन पत्र के वार्ड के अंकन से गलतफहमी भीड़ में हो गई थी, हालांकि सुधार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी