सीएम के आगमन की भनक लगते ही गांवों की ओर दौड़े अधिकारी

जागरण संवाददाता मीरजापुर मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:10 PM (IST)
सीएम के आगमन की भनक लगते ही गांवों की ओर दौड़े अधिकारी
सीएम के आगमन की भनक लगते ही गांवों की ओर दौड़े अधिकारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो उठा। जिले के आला अफसर भी गांवों की ओर दौड़ पड़े। यहां तक कि स्वास्थ सुविधाओं को लेकर जनता का फीडबैक लेने डीएम भी गुरुवार को संक्रमितों के घर पहुंच गए। विकास खंड सिटी के नुआव एवं अर्जुनपुर पाठक गांव के साथ ही छानबे विकास खंड के शिवपुर गांव में कोरोना संक्रमितों को दवा किट का भी वितरण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री किसी गांव में जाकर कोविड के मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ले सकते हैं। ऐसे में विकास खंड सिटी के नुआव व अर्जुनपुर पाठक के साथ ही छानबे विकास खंड के शिवपुर गांव के कुछ मरीजों को संतृप्त किया जा रहा है। गुरुवार को डीएम ने नुआव गांव के होम आइसोलेट ज्ञान चंद्र तिवारी के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। उनको सरकारी दवा किट प्रदान की। गांव के ही बुजुर्ग शिवनाथ एवं एक अन्य महिला को जिलाधिकारी ने दवा किट दिया। ग्रामीणों से आरआरटी टीम एवं दवा किट की उपलब्धता की जानकारी ली। अर्जुनपुर पाठक गांव के भ्रमण कर कोरोना संक्रमित रवींद्र मालवीय को दवा किट दिया एवं उनसे उनकी जांच रिपोर्ट एवं सरकारी सुविधाओं का उन तक पहुंच के बारे में जाना। बुजुर्ग मदन मालवीय में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर दवा किट दिया। आरआरटी टीम के कांटेक्ट टेस्टिग के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण समितियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण के लक्षण की पहचान कर संभावित मरीजों को दवा किट का अग्रिम वितरण किया जाए। साथ में एडीएम यूपी सिंह, डीपीआरओ अरविद कुमार, डीसी विनोद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत प्रदीप सिंह, बीसी मनीष पांडेय, विभा बिद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी