सर्वश्रेष्ठ निर्यात के लिए ओबीटी को गोल्ड ट्राफी

हस्त निर्मित ऊनी कालीन के निर्यातक व अग्रणी कंपनी ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड को कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा गोल्ड ट्राफी से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार बीते 11 अक्टूबर को कारपेट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु ने प्रदान किया। वहीं कालीन क्षेत्र के लिए गौरव माने जानेवाले लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से कंपनी के वाइस चेयरमैन वीआर शर्मा को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:05 AM (IST)
सर्वश्रेष्ठ निर्यात के लिए 
ओबीटी को गोल्ड ट्राफी
सर्वश्रेष्ठ निर्यात के लिए ओबीटी को गोल्ड ट्राफी

जासं, मीरजापुर : हस्त निर्मित ऊनी कालीन के निर्यातक व अग्रणी कंपनी ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड को कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा गोल्ड ट्राफी से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार बीते 11 अक्टूबर को कारपेट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) द्वारा वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में विकास आयुक्त हस्तशिल्प शांतमनु ने प्रदान किया। वहीं कालीन क्षेत्र के लिए गौरव माने जानेवाले लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से कंपनी के वाइस चेयरमैन वीआर शर्मा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार डायरेक्टर एवं सेक्रेटरी राजेश कुमार, चीफ आपरेटिग आफीसर संजय गोयल, सुधीर राय ने प्राप्त किया। डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड मीरजापुर को सर्वश्रेष्ठ निर्यात के लिए कारपेट एवं फ्लोर कवरिग हैंडमेड ऊनी कालीन एवं हैंडलूम कालीन, हैंडनाटेड ऊलेन कारपेट एवं इंडो नेपाली कारपेट के लिए गोल्ड ट्राफी प्रदान किया गया। कास्य ट्राफी हैंडमेड ऊनी दरी शैगी व सिल्वर ट्राफी हैंडमेड ऊलेन टफटेड हैंडलूम कारपेट के लिए ओबीटी टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया गया। ओबीटी अपने क्वालिटी एवं समयबद्ध तरीके से कालीन के निर्यात व निर्यातक के रूप में प्रसिद्ध है।

chat bot
आपका साथी